उसके बाद आपके सामने राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश भूलेख खतौनी की एक विंडो ओपन हो जाएगी फिर आप खतौनी अधिकार अभिलेख की नकल देखे वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
3- एंटर कैप्चा कोड के लिए ऑप्शन आएगा कैप्चा कीबोर्ड से टाइप करें उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
4- अपना जनपद चुने फिर तहसील सिलेक्ट करें उसके बाद अपना ग्राम सिलेक्ट करें।
अपना खसरा गाटा संख्या/ खाता संख्या/खातेदार का नाम /नामांतरण दिनांक से खोजे के ऑप्शन दिखाई देंगे यदि आपको खातेदार का नाम पता है तो आप नाम से सर्च कर सकते हैं|
5- खातेदार के नाम द्वारा खोजे वाला ऑप्शन चुने फिर खातेदार का नाम दिए गए वर्णमाला से सेलेक्ट करें, खोज वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।
जो नाम अपने सर्च किया है उसे नाम के आपके गाव में जितने भी व्यक्ति होंगे आपके सामने आ जाएंगे सही व्यक्ति का चयन करें।
6- ग्रीन कलर का हरे रंग का उद्वरण देखें वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।
7- आपसे पुन कैप्चा कोड पूछता है कैप्चा कोड सही लिखने के पश्चात कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने चयन किए हुए व्यक्ति का खाता विवरण (अप्रमाणित प्रति) खतौनी नकल आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।
8- आप कीबोर्ड से Ctrl+P बटन दबाए।
तथा उसके बाद कंप्यूटर/लैपटॉप की स्क्रीन पर आपके सामने प्रिंट का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें उसके पश्चात खतौनी आपके सामने प्रिंटर द्वारा प्रिंट होकर प्रिंट हो जाएगी।