Showing posts with label भूलेख. Show all posts
Showing posts with label भूलेख. Show all posts

भूलेख खतौनी नकल उत्तर प्रदेश 2023 ऑनलाइन कैसे निकाले

हैलो फ्रैंडस आज हम सीखने वाले है कि उत्तर प्रदेश भूलेख खतौनी कैसे निकाले एंव उसका प्रिंटर द्वारा प्रिंट कैसे निकालें जब भी किसी व्यक्ति को खतौनी नकल की अवश्यकता होती है। तब वह राजस्व विभाग जाता था और एप्लिकेशन के माध्यम से खतौनी नकल निकलवाता है जिसमे अधिक समय लगता है और बहुत परेशानी भी उठानी पड़ती है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यूपी राजस्व विभाग ने अपना वेब पोर्टल बनाया है। इस वेब पोर्टल पर बिलकुल फ्री में भूलेख खतौनी प्राप्त कर सकता है।
लेकिन अभी तक यूपी वासियों को इसकी जानकारी बहुत कम होने के कारण राजस्व विभाग में जाकर परेशान होते रहते है। इसलिए हम इस पोस्ट के द्वारा आप सबको जानकारी  देना चाहते है कि इसके लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे अपने आंड्रोइड मोबाइल या कंप्यूटर या लैपटाप के माध्यम से बहुत आसानी से ऑनलाइन भूलेख खतौनी नकल निकाल सकते है। आइए तो चलते हैं उन स्टेप की तरफ......... !

1- सबसे पहले अपना ब्राउज़र ओपन करें उसके बाद गूगल सर्च इंजन का उपयोग करें ।



सीधे उत्तर प्रदेश भूलेख की वेबसाइट www.upbhulekh.gov.in को अपने ब्राउज़र में सर्च करें
उसके बाद आपके सामने राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश भूलेख खतौनी की एक विंडो ओपन हो जाएगी फिर आप खतौनी अधिकार अभिलेख की नकल देखे वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 




3- एंटर कैप्चा कोड के लिए ऑप्शन आएगा कैप्चा कीबोर्ड से टाइप करें उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।





4- अपना जनपद चुने फिर तहसील सिलेक्ट करें उसके बाद अपना ग्राम सिलेक्ट करें।


 

अपना  खसरा गाटा संख्या/ खाता संख्या/खातेदार का नाम /नामांतरण दिनांक से खोजे के ऑप्शन दिखाई देंगे यदि आपको खातेदार का नाम पता है तो आप नाम से सर्च कर सकते हैं| 


5- खातेदार के नाम द्वारा खोजे वाला ऑप्शन चुने फिर खातेदार का नाम दिए गए वर्णमाला से सेलेक्ट करें, खोज वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।

 
जो नाम अपने सर्च किया है उसे नाम के आपके गाव में जितने भी व्यक्ति होंगे आपके सामने आ जाएंगे सही व्यक्ति का चयन करें।


6- ग्रीन कलर का हरे रंग का उद्वरण देखें वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।



7- आपसे पुन कैप्चा कोड पूछता है कैप्चा कोड सही लिखने के पश्चात कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

 अब आपके सामने चयन किए हुए व्यक्ति का खाता विवरण (अप्रमाणित प्रति) खतौनी नकल आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।


8- आप कीबोर्ड से Ctrl+P बटन दबाए।

 तथा उसके बाद कंप्यूटर/लैपटॉप की स्क्रीन पर आपके सामने प्रिंट का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें उसके पश्चात खतौनी आपके सामने प्रिंटर द्वारा प्रिंट होकर प्रिंट हो जाएगी।