बिना क्रेडिट कार्ड के सिबिल स्कोर में कैसे सुधार करेंः-
अस्वीकरण:- यह लेख केवल जागरूकता और शिक्षा के उद्देश्य से बनाया गया है, कृपया किसी भी वित्तीय साधन में सावधानी पूर्वक विचार और शोध के बाद ही निवेश करें। यहाँ दी गई कोई भी सलाह भविष्य के रिटर्न या निवेश सलाह का संकेत नहीं है।
यदि आप अपना Cibil Score में सुधार करना चाहते बिना Credit Card के तो आज हम सीखेगें कुछ आसान से तरीके जिनके जरिये हम अपने कम सिबिल स्कोर को सही कर सकते हैं। कई लोगो को लगता है सिबिल स्कोर में केवल क्रेडिट कार्ड उपयोग करने से ही सुधार होता है। लेकिन आज के इस लेख में हम सीखेगें वो आसान से तरीके जिनके जरिये हम आपने सिबिल स्कोर में सुधार कर सकते हैं और जिनसे हम एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बना सकते हैं वो भी बिना क्रेडिट कार्ड का उपयोग किये।
लेकिन आपका Credit Score जो है आपकी Credit Worth को दर्शाता है यानी आपका Credit Score आपके लोन भुगतान के प्रोसेस पर डिपेन्ड करता हैं इसीलिए आप आपने क्रेडिट स्कोर को दर्शाने के लिए आप एक छोटा अमाउन्ट का लोन अपने भुगतान या आमदनी के हिसाब से ले सकते हैं इस छोटे से लोन को आप समय से भुगतान करेंगे तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार होगा बस आपको ध्यान रखना है कि आप उतना ही लोन ले जितना आप आसानी से भुगतान कर सके।
यदि आपने एक भी दिन या किसी भी EMI का भुगतान नही कर पाये तो आपके क्रेडिट स्कोर पर Negative हो सकता है लेकिन आप लोन का समय से भुगतान करते हैं तो आपका Credit History अच्छी बनती और आपका क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है।
2- Authorized User (अधिकृत उपयोग कर्ता) अगर आपके रिश्तेदार या मित्रगण में जिनके साथ आपके अच्छे Relation हैं इनमें से कोई किसी भी टाईप का लोन ले रहा तो आप उन्हे Request कर सकते हैं कि वो आपको अपने लोन में Authorized User (अधिकृत उपयोग कर्ता) के रूप में जोड ले ।
वह जब भी समय से लोन का भुगतान करेगें तो उनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो आपके क्रेडिट स्कोर पर भी एक अच्छा सुधार होगा। लेकिन आपको यहां यह भी ध्यान रखना होगा कि यदि वह अपना लोन किसी भी कारण से जमा नहीं कर पाते हैं और लोन डिफाल्ट हो जाता है तो आपके केडिट स्कोर नेगेटिव भी हो सकता है।
3- एक आसान सा तरीका यह भी है यदि आप किराये पर रहते है और आप समय से किराये का भुगतान करते हैं तो आपके क्रेडिट स्कोर पर एक बहुत अच्छा सुधार हो सकता है हांलाकि आपके Credit Score Rental का जो डाटा होता है वो यहां पर नहीं आता हैं उसको आपको Credit Beauro को सबमिट करना पडता है यानी आपको खुद क्रेडिट ब्यूरो रेन्टल पेमेन्ट की रिपोर्ट देना होता हैं और इसके लिए आपने Landlord या प्रेापर्टी मेनेजर को यह सूचना देनी होती है अपनी रेन्टल पेमेन्ट को क्रेडिट ब्यूरो को किस प्रकार दर्शाया जा सकता है। इसका आसान सा तरीका आपको गुगल पर मिल जायेगा।
4- अपना Secured Credit Apply कर सकते है। यह जो Secured Credit Card जो होते है Normal Credit Card से अलग होते हैं Secured Credit Card आपके Fixed Ammount के अर्न्तगत जारी होते हैं जैसे की आपने 50000/- की कोई FD कराई तो आप 50000/- का क्रेडिट कार्ड ले सकते है। अब इस चीज के कई सारे फायदे होते हैं जैसे अगर आपको अर्जेट पैसो की जरूरत है तो आपको अपनी FD को तुडवाना नही पडेगा जिससे आपका ब्याज वहां पर बचा रहेगा और यहां पर एक आसान सा तरीका होता हैं क्रेडिट कार्ड से पेमेन्ट निकालते है तो उसमें कम से कम 2 महीने का समय मिलता है जिसके ब्याज का भुगतान आपको नहीं करना पडता हैं जिससे आप उसे आसान से जमा कर सकते हैं। और आप Repayment नहीं कर पा रहे है तो आप उसे EMI में बदलवा सकते हैं और उसका जो ब्याज होता है नार्मल क्रेडिट कार्ड के ब्याज से काफी कम होता हैं इस प्रकार से Secured Credit Card का उपयोग करेंगे और Repayment समय से जमा करेंगें तो आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार हो सकता है।
तो यह आसान से कुछ तरीके जिनके माध्यम से अपना निगेटिव क्रेडिट स्कोर में सुधार कर सकते हैं आपको यह लेख में मिली जानकारी कैसी लगी आप हमे कमेन्ट बॉक्स में अवश्य लिखें।
नोटः- इस लेख में बताई गयी जानकारी आपके शिक्षा के उद्देश्य के लिए है किसी भी तरह का वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वयं की जानकारी अवश्य कर ले या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से इसकी जानकारी अवश्य लें।
धन्यबाद।
