Showing posts with label How to Apply Instant PAN CARD || How to Apply Instant PAN CARD at Home || How to Generate E PAN FREE. Show all posts
Showing posts with label How to Apply Instant PAN CARD || How to Apply Instant PAN CARD at Home || How to Generate E PAN FREE. Show all posts

How to Apply Instant PAN CARD || How to Apply Instant PAN CARD at Home || How to Generate E PAN FREE

E- PAN कैसे बनाये || ई पेन कार्ड कैसे बनाये ॥ मोबाइल से ई पेन कार्ड कैसे बनाये॥ घर बैठे मोबाइल से ई पेन कार्ड कैसे बनाये 

     अगर आपको Urgently PAN CARD (Permanent Account Number) की जरूरत पड रही है लेकिन आपका पैन कार्ड बना हुआ नही हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंच गये हैं आज के इस लेख मे हम आपको बताने वाले है बिल्कुल फ्री में पांच मिनट में अपने PAN CARD को कैसे बना सकते हैं और सिर्फ इतना ही नही इसमें हम सीखेंगे दुसरे व्यक्ति का PAN CARD Apply करके पैसे भी कमा सकते हैं |


 आपको पैन कार्ड को मोबाइल फोन से घर बैठे बनाने के लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत पडती हैं और आपके आधार में आपका मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड भी होना चाहिए इसका आसान तरीका जिसको हम आगे सीखेगे तो मोबाइल से 5 मिनट में Instant PAN CARD / E- PAN कैसे बनायेः-

1. सबसे पहले अपने Mobile की स्क्रीन पर आना पडेगा उसके बाद गुगल खोलेंगे:-

2- फिर गुगल में टाइप करें Instant E PAN CARD


   3- उसके बाद सबसे पहला इनकम टैक्स के बेब साइट का जो लिक दिखाइ देगा उस पर क्लिक करेगें इस क्लिक करने के बाद आप की बेब साइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/  पर जायेगे  यहां पर आप देखेंगे बहुत सारे Option आपको दिखाई दे रहे हैं इसी में आपका दिखाई देगा Instant E Pan इसी को क्लिक करे देना होगा |

 4- उसके बाद एक ऑप्शन Get New E-PAN  दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है :- 


6- आप एक नये पेज पर आ जायेगें अब आप Get New E Pan वाले पेज पर आ चुके है।


8-  जहां पर आपको मात्र चार स्टेप कम्लीट करने होते है और चार Step Complete करने के बाद आपका जो PAN CARD होता है बनकर COMPLETE हो जाता है| यहा पर आपका 12 अंको का आधार नम्बर ENTER करना होगा और I Confirm That  पर टिक करना पडेगा और इसके बाद Continue कर देंगे|


9- अब आपका यहां  OTP Validation होगा आपके आधार Register मोबाइल नम्बर पर OTP आयेगा इसके बाद Term And Condition को Accept करना है

10- उसके बाद आपको Generate Aadhar OTP पर क्लिक कर देना है अब आप देखेगे आपके आधार में रजिस्टर्ड जो मोबइल नम्बर है उस पर एक OTP चला गया है उस OTP को यहां पर Enter करेगें उसके बाद Term And Condition  को Accept करेगें और Continue पर आप किल्क कर देगें|


  11-  अब यहां पर आप देखेगें आपके आाधार कार्ड में जो Complete Detail EKYC के माध्यम से इस सेक्सन में आ चुकी हैं इसके बाद I confirm That वाले Option पर क्लिक करेगे और Continue कर देगें Continue करने के बाद अब आपके मोबाइल स्क्रीन E-mail Validation का आप्सन आ जायेगा इसका आप  Validate भी कर सकते या फिर Continue पर क्लिक कर दीजिए Continue करने के बाद आप देखेगे अब आपका Pan Card Successful Apply हो चुका है आप अपनी मोबाइल की Screen पर आप देख लीजिए आपका पैन कार्ड का Acknowledge Number Generate हो गया है इस नम्बर आप सेव कर लीजीए या आप मोबाइल के माध्यम से Screenshot भी ले सकते हैं अब आपको मात्र 5 मिनट का Wait करना हैं।

   12- अब आपको अपना पैन कार्ड Download के लिए पर आना होगा और Check Status/ Download Pan Option पर आयेंगे और फिर इसको Continue करेंगे


13- उसके बाद आधार नमबर डालकर Continue कर दीजिए


14- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आयेगा इसका ENTER  करेंगे


15- और फिर Continue पर क्लिक करेंगे फिर आप देखेगे Screen पर एक मेसेज दिखाई देगा Pan Allotted Successfully  होगा इसका मतलब है कि आपका पैन कार्ड बनकर तैयार हो गया हैं|


16- अब यहा पर आप Right Hand Side में देखेगे दो Option होंगे View E Pan Download E Pan


17- अब आप Download E-PAN वाले OPTION पर क्लिक करेंगे

 18- तो आपके पास एक POP UP आयेगा जहां पर अपनी File का Open करने के लिए एक Password Enter करना होगा

19- आपकी यह PDF File Password Protected होती है Password में अपना DOB ENTER करेंगे जैसे आपकी DOB 01-01-1990 तो आपको Enter करना है 01011990 और Submit कर देंगे तो आप देखेगे आपके सामने आपका PDF इस तरह से OPEN हो जायेगा और आपके पैन कार्ड का E Copy आपके Mobile Screen में दिख जायेगी

 

तो यह है घर बैठे मात्र 5 मिनट में PAN CARD बनाने का आसान सा तरीका आशा करते है कि आपने सीख लिया होगा की घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनाते हैं अब आप अपना पैन कार्ड बनाइए फैमिली का पैन कार्ड बनाइए या फिर दूसरो का पैन कार्ड बनाकर पैसे कमाइए यदि आपका कोई सवाल है तो comment करके अवश्य बताए। 

धन्यबाद