हैलो फ्रेंड्स हम जानने वाले है आधार कार्ड के बारे में आधार कार्ड एक पह्चान कार्ड है जिसे भारत सरकार द्वारा UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) सरकारी संस्था के मध्यम से जारी किया जाता है UIDAI संस्था भारतीय नागरिक का आधार कार्ड बनाने के लिए ही है UIDAI संस्था भारतीये नागरिको के लिये बेहतर सुविधा जारी कि है जिसके जरिये भारतीये नागरिको को बहुत लाभ हुआ पुरे भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन बेहतरीन सुविधा शुरू की UIDAI संस्था द्वारा प्रत्येक नागरिक अपना फ्री में आधार कार्ड आवेदन कर सकते है UIDAI संस्था द्वारा भारत के प्रत्येक जिले मे आधार केंद्र खोले गये।
UIDAI संस्था द्वारा आधार कार्ड आवेदन करने के बाद आवेदन पंजीकरण रसीद दी जाती है जिस पर Enrollment Number होता है। दास्तवेज की जांच के आधार कार्ड जारी किया जाता है जिसे निकालने के लिये सस्था द्वारा वेव पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in जारी किया गया है आधाार कार्ड PDF Format में download होता है जिसे Printer द्वारा A4 Paper पर Print कर लिया जाता है। तो आइये जानते है यू0आई0डी0ए0आई संस्था से आधार कार्ड कैसे निकालेंः-
1. UIDAI पोर्टल की वेबसाइट ओपन करने के लिए आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में Chrome या अन्य किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें फिर आप उस ब्राउज़र में https://uidai.gov.in लिख कर सर्च करें
2. अब सबसे पहली लिंक (https://uidai.gov.in) – UIDAI पर क्लिक करके यूआईडीएआई पोर्टल की वेबसाइट ओपन कर सकते है |
3. भाषा का चयन करें
भाषा का चयन करने के बाद आपके सामने मुख्य वेब साइट खुल जायेगी जिसमें अनेक ऑप्सन आपको मिल जायेंगे जिससे आप आधार से सम्बन्धित अन्य जानकारी व कार्य कर सकते है।
4- उसके बाद आपको My Aadhar वाले Menu ऑप्सन पर जायें। उसके बाद Download Aadhaar पर Click करें।
Download My Aadhaar पर Click करने पर ब्राउजर में एक New Tabe Open हो जायेगा जिसमें एक न्यू वेब साइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ भी दिखाई देगी जिसके अन्दर अनेक ऑप्सन नजर आयेंगे।
5- New Tab Open होने के बाद हमें Download Aadhaar वाले Option का चयन करना होगा।
6- Download पर क्लिक करने के बाद कुछ समय तक लोडिंग होगा और फिर आपके सामने कुछ इस तरह की विंडोज नजर आयेगी।
इसमें हमें तीन ऑप्सन आते है जिस समय हम नया आधार कार्ड या संसोधन के लिए अप्लाई करते है तो हमें एक पंजीकरण रसीद प्राप्त होती है जिसमें एनरोलमेंट नम्बर होता है के जरिए हम आधार कार्ड निकालते है। एनरोलमेंट नम्बर 28 डिजीट का होता है जिसमें पंजीकरण संख्या दिनांक एंव समय के अनुसार होता है। एनरोलमेंट फिल करने के लिए 2023 में (XXXX/XXXXX/XXXXX Date Time) तारीख में पहले वर्ष माह और दिनांक इस तरह के फार्मेट में फिल करते है। यदि किसी का आधार बन गया है और वह आधार और वर्च्यूअल आइ डी से भी डाउनलोड कर सकता हैं।
7- अब हम इन ऑपसन में से Aadhar Number वाले ऑप्सन पर क्लिक करेंगे। इसमें अपना आधार नम्बर डालना है।
इसमें अपना आधार नम्बर डालने के बाद फिर नीचे कैप्चा कोड फिल करना है।

प्राप्त OTP आपको दिये गये बाक्स में फिल करना है फिल करने के बाद आपको Verify & Download वाले ऑपसन पर क्लिक करना है कुछ देर तक लोडिग होगी और आपका आधार डाउन लोड हो जायेगा। तब आपके सामने इस तरह की विडोज दिखाई देगी।

8- उसके बाद Send OTP वाले आप्सन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके पंजीरण करते समय जो मोबाइल नम्बर दिया उस पर एक OTP आयेगा।
प्राप्त OTP आपको दिये गये बाक्स में फिल करना है फिल करने के बाद आपको Verify & Download वाले ऑपसन पर क्लिक करना है कुछ देर तक लोडिग होगी और आपका आधार डाउन लोड हो जायेगा। तब आपके सामने इस तरह की विडोज दिखाई देगी।
और आपका आधार डाउनलोड हो जायेगा। आधार डाउनलोड होने के बाद फाइल को PDF में ओपन करते है और फिर वह फाइल आपसे एक पासवर्ड डालने को कहता है पासवर्ड में आपके नाम के शुरू के चार अक्षर जन्म का वर्ष डाला जाता है जैसे आपका नाम PARAMVEER है और जन्म तिथि 10/11/2002 है और फिर हम इसे PARA2002 इस तरह फिल करेंगे और उसके बाद OK कर देगे फिर आपका आधार फाइल आपके सामने खुल जायेगा। फिर आप आधार का प्रिंट आपके प्रिंटर द्वारा निकाल सकते है।