Showing posts with label How to get property papers from the court || Property Papers || Property Paper from Court. Show all posts
Showing posts with label How to get property papers from the court || Property Papers || Property Paper from Court. Show all posts

How to get property papers from the court || Property Papers || Property Paper from Court

प्रोपर्टी के पेपर कोर्ट से कैसे निकलवाये? 

    प्रोपर्टी के पेपर मात्र कागजात नही होते दोस्तो, यह बताते हैं उस प्रोपर्टी पर मालिकाना हक किसका है?  यदि मान लो यह पेपर आपसे खो जाते है।आपको नहीं मिलते है तो आप बहुत बडे संकट में पड जाते है।

    लेकिन घराइए नही! आज हम इस लेख के माध्यम से यह जानेगे की कचहरी/कोर्ट से आसानी से कैसे ? अपने पेपर निकलवा सकते हैं कचहरी से आप दो तरह से पेपर निकलवा सकते

    जिसमे सबसे पहला तरीका है अगर आपका पेपर खो गया तो सबसे पहले आपको पुलिस स्टेशन जाना है और एक FIR दर्ज करानी है। जिसके अर्न्तगत आपको Police एक Certificate दे देगी जिसमे लिखा होगा की आपके Document खो गये है मिल नही रहे है। जिसके लिए हम यह Ceretificate जारी कर रहे हैं यह Ceretificate ले जाकर नजदीकी रजिस्ट्रार दफ्तर में जमा कर देना है और एक आवेदन दे देना है कि आपके Property के पेपर खो गये है। मात्र 15 दिन के अन्दर एक कॉपी जारी कर दी जायेगी आपके प्रोपार्टी के पेपर की।

    अब सबाल यह है, कि इसमें कितने पैसे लगेंगे मात्र 500 से 700 रूपये इन पेपर को निकलवाने में लग जायेगे ।


    

    अब बात कर लेते है दुसरे तरीके के बारे में जिसमें प्रोपर्टी के पेपर किसी ने ले लिए है या बटवारे का मुकददमा पडा है और आपके ताऊ, चाचा पेपर हथियाके रखे है और आपको पेपर नही देना चाहते है, ऐसी स्थिती यदि आपको उस प्रोपर्टी का खसरा नंबर या खतौनी नम्बर पता है तो आपको सीधे जाना है रजिस्ट्रार दफतर यह समस्त जानकारी उनको दे देनी है और इसके साथ एक आवेदन लगा देना जो कि हमने आपको पहले भी बता दिया है रजिस्ट्रार दफतर से आपको एक सर्टिफाइड कॉपी आपको जारी कर दी जायेगी।

    यदि आपको उस प्रोपर्टी को कोई जानकारी है तो क्या करें? ऐसी स्थिति आपके जिले का जो लेखपाल हैं किसी किसी क्षेत्र में अमीन भी कहा जाता है आपको उनके पास जाना है और बताना है कि मेरी प्रोपर्टी का खसरा नम्बर आप बता दीजिए या आप उस व्यक्ति को अपनी प्रोपर्टी पर ले जाकर दिखा दीजिए कि यह मेरी प्रोपर्टी है तो उनके पास एक नक्होशा होता है जिसको देखकर नापकर बिल्कुल सटीक नम्बर आपको बता देंगे और उसका रकबा भी बता देंगे और समस्त जानकारी आपको दे देंगें फिर जैसे ही आपको यह जानकारी मिल जायेगी यह ले जाकर आप रजिस्ट्रार दफतर में एक आवेदन के साथ दे देना है फिर आपको समस्त पेपर उस प्रोपर्टी के मिल जायेंगे वो भी सर्टीफाइड दोस्तो एक महत्बपूर्ण जानकारी यह कि आप जब भी प्रोपर्टी के पेपर निकलबाये एक सर्टीफाइड कॉपी ही लेनी है। सर्टीफाइड कॉपी ओरिजनल की तरह ही होती है यदि कल को आप मुकदमा करेंगे जो फोटो कॉपी पेपर लगायेगें तो आपका मुकददमा खारिज हो जायेगा यदि आप सर्टीफाइड कॉपी लगायेंगे तो आपका उससे मालिकाना हक पता चलेगा और कोर्ट आसानी से आपके फेवर में आर्डर कर देगी ।

    यदि आपको अब भी कोई जानकारी लेनी है तो नीचे दिये गये Comment Box में अपना सवाल अवश्य लिखें। 

धन्यबाद