How to Change Address In Aadhar At Home || Change Aadhar Address At Home || UID Service Address Change At Home

घर बैठे अपने मोबाइल फोन से आधार कार्ड में सुधार कैसे करे :- 
  
    आपके आधार कार्ड में सबसे पहले कोई भी सुधार करने से पहले इस लेख को अवश्य पढें क्योेकि आज के इस लेख में हम आसान से प्रोसेस बताने वाले हैं कि घर बैठे अपने मो2बाइल फोन से आधार कार्ड में सुधार कैसे कर सकते हैं तो आपका स्वागत हैे हमारे लेख में आपका आधार कार्ड में किसी प्रकार का सुधार करने से पहले आइये हम जानते है आधार कार्ड के बारे में। 


    आपका आधार कार्ड दो चीजों से मिलकर बना होता है आपके आधार के पीछे जो लिखा होता है उसे कहते Demographic Details और Biometric Details जिसमें होता है जिसमें आपका Biometric IRS और Face होता है
    अब हम बात करते है आपके आधार कार्ड Front और Back Side में सुधार करने के लिए किस किस Document की आवश्कता पडती हैं आपके आधार कार्ड सुधार करने के लिए कुछ Valid Document भी होना चाहिए हम आपको ऐसे कुछ ऐसे जरूरी डाॅक्यूमेंट बताने वाले है जो आपके पास होते है जैसे आपका PAN Card, Voter ID Card, Bank Passbook, Birth Certificate, Domecile Certificate आदि इस Document के जरिए आप आपने आधार में सुधार कर सकते हैं अगर आपको अपने जन्म तिथि में सुधार करना हैं सबसे महत्वपूर्ण डाॅक्यूमेंट रहता है 10th MarkSheet, PAN Card, Birth Certificate Passport के माध्यम से अपने जन्म तिथि को बदल सकते हैं और इसी तरह से आधार कार्ड के Back Side की डिटेल्स को सुधार करने के लिए जैसे आपका पिता का नाम, आपका पता और कुछ भी सुधार करना हैं तो आपके Valid Document है जैसे आपका मूल निवास, वोटर कार्ड, डाªइविंग लाइसेंस, जाति प्रमाण पत्र इस प्रकार की सभी Valid Document की मदद से आधार कार्ड में घर बैठे सुधार आसानी से कर सकते हैं जाने लेते है आपके आधार कार्ड में दो चीजे ऐसे जिनको Change कराने में आपसे कोई डाक्यूमेंट नही मांगा जाता हैं पहला होता है आपका Photo दूसरा आपका Mobile Number दोनो Details को Change करने के लिए आपको केवल आपको एक फार्म भरना पडता जोकि आपको आधार केन्द्र से मिलता है और वहां से आप अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नम्बर और फोटो बिना किसी डाॅक्यूमेंट बदलवा सकते हैं अब आपको समझ आ गया होगा कि आपको अपने आधार कार्ड में सुधार के लिए किन वैलिड डाॅक्यूमेंट की आवश्कता पडती हैं

 

 1-  अब हम जानते आपके आधार कार्ड में घर बैठे केसे सुधार करें उसके लिए आपको गूगल पर लिखना हैं My Aadhar Login और जो पहला Link आ जायेगा

2-  उस पर Click कर देना हैं क्लिक करने के बाद आप आधार की साइट  Welcome To My Aadhar आ जायेगे यहां देखेगे लाॅगिन का Option बना हुआ हैं और लाॅगिन पर क्लिक करेगें 

3- अपने आधार कार्ड को लॅागिन करने के लिए आपको आने आधार कार्ड का नम्बर डालना होगा उसके बाद Captcha फिल करना होगा

 4- फिर Login With OTP पर क्लिक कर देगें और फिर आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नम्बर लिंक है उस पर OTP चला जायेग और OTP डालने के बाद लाॅगिन पर क्लिक कर देगें 


5- लाॅगिन करने के बाद My Aaddhaar का जो Interface है कुछ इस तरह से दिखाइ देगा यहां पर Adress में Change करने के लिए एक Option होगा Adress Update में चेन्ज करने के यहां पर क्लिक करना होगा 
उसके बाद आप देखेंगे आपके मोबाइल स्क्रीन पर दो Option मिलेगे आपको पहले वाले Option पर क्लिक करना है 
6- नीचे की तरफ एक Option दिखाई देगा Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करेगें 


7- उसके बाद आप देखेगें इसके अन्दर आपको चार Option मिलेंगे
8- नाम चेंज करने के लिए Date of Birth के लिए Gender Change करने के लिए और फिर Address Change करने के लिए हम आपको बता दें कि यह तीन Option UIDAI की तरफ से बन्द कर दिया गया है अब इसमें  केवल Adress को चेंज कर सकते हैं इस पर क्लिक करने के बाद Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक कर देंगे अब देखेगें आपके आधार में जो डिटेल्स है English और हिन्दी वो आपके सामने आ जायेगी 

9- इसको अब टाॅप साइड में स्क्रौल करेंगे तो एक फाॅर्म दिखाई देगा जिसमे Updated Adress फिल करना होता है लेडमार्क के साथ में अपना पता जो आप बदलना चाहते है फिल करना होगा उसके बाद एरिया पिन डालेंगे और आपका स्टेट स्वतः हो फिल हो जायेगा इसके बाद आगे की डिटेल्स फिल करे।
10- अब इसके बाद आपको अगला Option मिलता हैं ID Proof को Select करने का इसके लिए आप Select Valid Document Supporting Document  क्लिक करेंगे

 


11- आपके सामने सपोर्टिंग डाॅक्यूमेंट की लिस्ट आ जायेगी जैसे कि आप देख सकते 
इसमे बहुत सारे डाॅक्यूमेंट जो आपके पास उपलब्ध हैं उसको सेलेक्ट कर सकते हैं 

12-उसके बाद ओके करेंगे अब View Details And Upload Document पर क्लिक करेंगे 



13- उसके बाद Continue To Upload पर क्लिक करेंगे

 


14- यहां से आपके मोबाइल जो भी डाॅक्यूमेंट रहेगा उसको सेलेक्ट कर लेगें 



15- उसके बाद आप देखेगें Select Document Upload हो चुका हैं फाइल अपलोड करने से पहले आप ध्यान दे आपकी फाइल का Size 2MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए Next करेंगे 



16- और आप देंखेगे आपका न्यू एड्रेस आपके सामने आ चुका हैं यदि आपको इस एडेªस में कोई भी गलती लगती है। तो आप एडिट वाले आप्सन पर क्लिक करके सही कर सकते है ।

17- इसके बाद Term And Condition को सेलेक्ट करके एक बार से Next कर देंगे और फिर UIDAI को 50रू0 की फीस जमा करनी होगी




 18- इस Condition को सेलेक्ट करके पेमेन्ट के दो आप्सन मिलेंगे दोनो मे से किसी एक को सेलेक्ट करके मेक पेमेन्ट वाले आप्सन पर क्लिक करेगें पेमेन्ट करने के लिए पेमेन्ट गेटबे के Option पर आ जायेगें।



 19- और पेमेन्ट करने के लिए आपके लिए सबसे आसान रहेगा की आप UPI को सेलेक्ट करें अपना UPI ID Enter करना होगा उसके बाद Proceed वाले Option पर क्लिक करेगें 



20- उसका अपने मोबाइल में एक नोटिफिकेसन आ जायेगा उसको वेरिफाई करके 50 रू0 का पेमेन्ट करेगें 


21- और पेमेन्ट होने के बाद आपको इसका एस0आर0एन0 नम्बर मिल जायेगा  जिसके माध्यम से आपने जो एडेªस चेंज किया है। उसका आप इस एस0आर0एन0 नम्बर के माध्यम से स्टेटस भी चेक कर सकते हैं 

22- इसी के साथ आपको डाउनलोड एक्नोलेडजमेन्ट को आप्सन भी दिया गया है जिसके माध्यम से आप स्लिप को डाउन लोड भी कर सकते है। 

    एड्रेस अपडेट करने के बाद आपको 7 दिन का बेट करना होग और उसके बाद आप एड्रेस आपके आधार कार्ड में घर बैठे ही चेन्ज हो जायेगा। अब समझ गये होंगे आपके आधार कार्ड में घर बैठे पता कैसे Change होता हैं। अगर आपका कोई सवाल या Doubt है तो हम Comment Box में अवश्य लिखें। 

धन्यबाद।