Showing posts with label PHONE CALL 2023. Show all posts
Showing posts with label PHONE CALL 2023. Show all posts

भारत में सबसे ज्यादा फोन पर बात करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश || Uttar Pradesh is the most talking state on the phone in India

    
    भारत में सबसे ज्यादा फोन का इस्तेमाल किया जाता है इंडिया में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 439 मिलियन है और ये संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है भारत देश में मोबाइल फोन पर बातचीत करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश बन गया है


यहां भारत के अन्य राज्यों के अलावा मोबाइल फोन पर अधिकतर बातचीत होती है बात रें देशभर की तो उत्तर प्रदेश ने अपना एक अलग ही रिकॉर्ड बनाया है औसतन 36 घंटे यहां के लोग हर महीने फोन पर बात करते हैं जिसके अंतर्गत यह भी देखा गया है कि टेलीकॉम कंपनियों को सबसे ज्यादा बिल का भुगतान भी उत्तर प्रदेश वाले लोग ही करते हैं जिसमें इंटरनेट पर खर्च किया गया पैसा और समय नहीं है इससे भी बड़ी बात यह है कि व्हाट्सएप फेसबुक तथा अन्य सोशल मीडिया के साधन होने के बाद भी एसएमएस टेक्स्ट मैसेज सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश जिले में भेजे जाते हैं यह सेंड किए जाते हैं इन सभी का खुलासा टेलीकॉम  की रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अनुसार किया गया अमूमन देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में लगभग 17 करोड लोगों के पास मोबाइल फोन है उत्तर प्रदेश में हर एक मोबाइल धारक केवल बात करने के लिए ₹238 खर्च करता है टेलीकॉम कंपनियों को बातचीत करने मात्र में 4000 करोड़ रुपए हर महीने उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा दिया जाता है ट्राई के अनुसार  पोस्टपेड  मोबाइल धारक केवल 4%  ही है जबकि प्रीपेड मोबाइल फोन वाले व्यक्ति उत्तर प्रदेश राज्य में 96% है एक रिपोर्ट के अनुसार माने तो जम्मू कश्मीर ही एक ऐसा राज्य जिसमें केवल 42 प्रतिशत प्रीपेड फोन हैं जो सबसे कम है

            हालांकि पोस्टपेड का इस्तेमाल ज्यादातर दिल्ली में किया जाता है वहां केवल प्रीपेड यूजर 67% है और मुंबई की अगर बात करें तो  78% लोग प्रीपेड यूजर हैं

            अगर बात करें तो कोलकाता दिल्ली मुंबई को भी पीछे छोड़ते हुए उत्तर प्रदेश राज्य भारत में सबसे ज्यादा बात करने वाला राज्य है एक रिपोर्ट के अनुसार अगर देखें तो उत्तर प्रदेश में 36 घंटे बा एक व्यक्ति एक महीने  में करता है जबकि कोलकाता में 14 घंटे एक व्यक्ति 1 महीने है बात करता है वही अगर दिल्ली की बात करें 15 घंटे  और  मुंबई की बात करें तो 13 घंटे फोन पर बात करते हैं उत्तर प्रदेश में देखा जाए तो इनकमिंग और आउटगोइंग यानी कि फोन रेसीव करना और फोन किसी को करना लगभग बराबर ही होता है