How To Reduce Electricity Bill || Reduce Electricity Bill || Electricity Bill Reduce

 बिजली बिल कैसे घटाएं

    रात्रि का समय है और घर सब सो रहे है और सींलिग फैन ऑन है सभी कमरों में ए0सी0 भी खुला है फ्रीज फुल पॉवर में चल रही है टी0वी0 भी स्टेण्ड बाई मोड में खुला है जैसे ही मीटर रीडर आया तो पता लगा 5 से 7 हजार का बिल के लिए आवाज लगा रहा हैं अब क्या करें बटन बन्द करें या फिर अपनी आदत को बदले बदलनी तो आदत ही पडेगी तो ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ आज के लेख में हम सीखेगें ऐसे साधारण से तरीके जिनसे हम अपने बिजली बिल में कटौती कर सकते हैं। 


    वो भी बिना किसी असुविधा के तो आज जानते है कि कैसे पुराने बल्ब व सीएफएल जो काफी बिजली को ग्रहण करते हैं इन सब को हटाएं और इनकी जगह एलइडी बल्ब लगाइये इससे आपको लगभग 500 से  700 रूपये की बिजली की बचत हर महीने होगी

    एक और तरीका ऐसी और सीलिंग पंखा दोनो को एक साथ में उपयोग करो ए0सी0 24.25डिग्री पर सेट करो और फैन ऑन करो जिससे फैन हवा को सरकुलेट करने मदद करता है कमरा जल्दी ठण्डा होता हैं और ए0सी0 के कम्प्रेषर पर कम लोड पडता है और वह लाइट की कम खपत करता है मतलब आपकी बिजली की बचत होगी। यदि आपको गर्म पानी की आवष्यकता और आप पानी के लिए गीजर का इस्तेमाल करते है तो आप गीजर को कम समय के लिए ही इस्तेमाल करें या फिर गीजर में टाइमर सेट करके रखें 1 घण्टा गीजर चलाने से 2-3 यूनिट की बचत हो जाती है जिससे  आपका 500 से 600 रूपये तक की बचत हो सकती ।

यदि आप डिवाइस को निकालकर के रखें जैसे मोबाइल चार्जर माइक्रोबेब लेपटॉप चार्जर यह समस्त आदत बहुत खराब है इन आदत को ठीक से सही किया सकता है 

    एक और आसान प्राकृतिक तरीका आप घर सुबह सनलाइट का उपयोग करें और फ्रेष हवा के लिए विंडोज खोले नेच्यूरल लाइट का पूरा फायदा उठा सकते हैं । इससे आपकी आदत में बदलाव आयेगा और आप अपने घर की बिजली का बिल कम कर सकते।

    एक और महत्वपूर्ण जानकारी जब भी आप Electronic Appliance खरीदते है तो 3 स्टार 4 स्टार या फिर 5 स्टार ही खरीदे या बिजली को कम Consumed करते हैं जिससे आपकी बिजली बिल में आसानी से बचत हो सकती हैं।

तो आज हमने सीखा ये छोटी छोटी आदतें कैसे Electricity बचाने में मदद करते हैं स्मार्ट बनों और अपना पैसा बचाओ।

आपको यह लेख में मिली जानकारी कैसी लगी आप हमे Comment Box में लिखें।